सोमवार, 2 सितंबर 2019

2014 में कैंसर मरीजों की संख्या और मृत्यु


2014 में  कैंसर मरीजों की संख्या    और            मृत्यु 
उत्तर प्रदेश ----  186638                             / 82121

पंजाब -------       25026                               /11011

 हरियाणा -------------- 23336                        / 10268
चण्डीगढ़ ---------------- 960                          / 423

जम्मू कश्मीर--------------11815                      / 5198

हिमाचल ------------------- 6230                     / 2741
उत्तराखंड ----------------- 9455                       / 4160
स्रोतः  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से लोक सभा  में 11 जुलाई  2014 को पेश की गई रिपोर्ट                  

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

banned pesticides

LIST OF PESTICIDES / PESTICIDES FORMULATIONS BANNED IN INDIA A. Pesticides Banned for manufacture, import and use (27 Nos.) 1. Aldrin 2. Benzene Hexachloride 3. Calcium Cyanide 4. Chlordane 5. Copper Acetoarsenite 6. CIbromochloropropane 7. Endrin 8. Ethyl Mercury Chloride 9. Ethyl Parathion 10. Heptachlor 11. Menazone 12. Nitrofen 13. Paraquat Dimethyl Sulphate 14. Pentachloro Nitrobenzene 15. Pentachlorophenol 16. Phenyl Mercury Acetate 17. Sodium Methane Arsonate 18. Tetradifon 19. Toxafen 20. Aldicarb 21. Chlorobenzilate 22. Dieldrine 23. Maleic Hydrazide 24. Ethylene Dibromide 25. TCA (Trichloro acetic acid) 26. Metoxuron 27. Chlorofenvinphos B. Pesticide / Pesticide formulations banned for use but their manufacture is allowed for export (2 Nos.) 28. Nicotin Sulfate 29. Captafol 80% Powder


C. Pesticide formulations banned for import, manufacture and use (4 Nos) 1. Methomyl 24% L 2. Methomyl 12.5% L 3. Phosphamidon 85% SL 4. Carbofuron 50% SP D. Pesticide Withdrawn(7 Nos) 1. Dalapon 2. Ferbam 3. Formothion 4. Nickel Chloride 5. Paradichlorobenzene (PDCB) 6. Simazine 7. Warfarin LIST OF PESTICIDES REFUSED REGISTRATION S.No. Name of Pesticides 1. Calcium Arsonate 2. EPM 3. Azinphos Methyl 4. Lead Arsonate 5. Mevinphos (Phosdrin) 6. 2,4, 5-T 7. Carbophenothion 8. Vamidothion 9. Mephosfolan 10. Azinphos Ethyl 11. Binapacryl 12. Dicrotophos 13. Thiodemeton / Disulfoton 14. Fentin Acetate 15. Fentin Hydroxide 16. Chinomethionate (Morestan) 17. Ammonium Sulphamate 18. Leptophos (Phosvel)


PESTICIDES RESTRICTED FOR USE IN INDIA S.No. Name of Pesticides 1. Aluminium Phosphide 2. DDT 3. Lindane 4. Methyl Bromide 5. Methyl Parathion 6. Sodium Cyanide 7. Methoxy Ethyl Mercuric Chloride (MEMC) 8. Monocrotophos 9. Endosulfan 10. Fenitrothion 11. Diazinon 12. Fenthion 13. Dazomet Source : Web portal of ‘Directorate of Plant Protection Quarantine & Storage, Faridabad’ as on 15.03.2011

COLD DRINKS


*Pesticide Percentage (%) in cold drinks released from IMA (Indian Medical Association) recently*

_1     Thums up      7.2%_ 

_2     Coke              9.4%_    

_3     7 UP             12.5%_    

_4     Mirinda         20.7%_    

_5     Pepsi            10.9%_   

_6     Fanta              29.1%_     
_7    Sprite                 5.3%_

_8    Frooti               24.5%_

_9    Maaza              19.3%_

*It's very dangerous to the Human Liver, Results in Cancer*
*Please pass it to all known persons in your contact*

New study indicates pesticides 24 times higher than Bureau of Indian Standards norms

"The levels in some samples exceeded the BIS standards by 140 times for the deadly pesticide Lindane, a confirmed carcinogen" "Heptachlor, banned in India, was found in 71 per cent of the samples, at levels four times higher than BIS standards" "
The Centre for Science and Environment (CSE) on Wednesday came out with a new report on the levels of pesticides in soft drinks available in the market.
The report indicated the presence of an average of three to five different pesticides in all the samples, 24 times higher than the Bureau of Indian Standards (BIS) norms, which have been finalised but not yet notified.
The latest CSE study is based on tests conducted on 57 samples of 11 soft drink brands from 25 different manufacturing plants of Coca-Cola and Pepsico, spread over 12 States.
The levels in some samples for instance, Coca-Cola bought in Kolkata exceeded the BIS standards by 140 times for the deadly pesticide Lindane, a confirmed carcinogen.
Similarly, a Coca-Cola sample manufactured in Thane contained 200 times more of the neurotoxin, Chlorpyrifos, than the BIS standard, said Sunita Narain of CSE releasing the report here.
Three years after the centre released its first findings on pesticide residue in soft drinks, the new study shows that nothing much has changed and soft drinks remain unsafe and unhealthy. Even the directions given by the Joint Parliamentary Committee have been disregarded: standards for safety have been finalised but blocked because of opposition by the companies, Ms. Narain alleged.
In 2003, the average level of pesticide residue in samples from Delhi was 34 times above the same BIS standard, but this time the CSE has found pesticide residue as high as 52 times in bottles brought in Kolkata and 42 times in bottles bought in Nainital and Gorakhpur. Similarly, bottles bought in Mumbai, manufactured in Thane and Nagpur, allegedly had residue 34 times above the BIS standard.
Heptachlor, banned in India, was allegedly found in 71 per cent of the samples, at levels four times higher than BIS standards.
The average amount of pesticide residue found in all the samples was 11.85 parts per billion (ppb) or 24 times higher than the BIS standards for total pesticides in soft drinks (0.5 ppb). Pepsi Cola contained 30 times higher residue on an average, while Coca-Cola contained 27 times higher than average.
Endorsed by JPC
The current study was conducted by the same Pollution Monitoring Laboratory of CSE that had tested the samples in 2003, and the methodology was endorsed by the JPC despite doubts raised by the cola companies over the veracity of the tests. This time further improvements had been made, and the laboratory now had ISO 9001:2000 quality management system accreditation and it was equipped with state-of-the-art GS-MS equipment, Ms. Narain said.
In February 2004, confirming the unsafe levels of pesticides in soft drinks, the JPC had directed the Government to set standards for these residues in the products. Since then, BIS has, in its sectional committee, met over 20 times to deliberate on the standards, and in October 2005 the standards were finalised.
Ms. Narain alleged that the final standards were being opposed by the Union Health and Family Welfare Ministry on the ground that more research needed to be done. In this respect, she quoted a letter written by the Union Health Secretary to his counterpart in the Ministry of Consumer Affairs. The letter was written on March 29, 2006 the day the standards were to be formally finalised. The standards were finalised, but not notified, Ms. Narain said.

बुधवार, 18 जुलाई 2018

कीटनाशक --2

भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा अभी हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार देश भर के विभिन्न हिस्सों में फल,सब्जियों,अण्डों और दूध में कीटनाशकों की उपस्थिति पर किए गए अध्ययन से स्पष्ट हुआ है कि इन सभी में इनकी न्यूनतम स्वीकृत मात्रा से काफी अधिक मात्रा पाई गई है।इस रिपोर्ट के अनुसार सत्र 2008 और 2009 के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्र किए गए खाद्यान्न के नमूनों का अध्ययन देश के 20 प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं में किया गया तथा अधिकांश नमूनों में डी.डी.टी.,लिण्डेन और मानोक्रोटोफास जैसे खतरनाक और प्रतिबंधित कीटनाशकों के अंश इनकी न्यूनतम स्वीकृत मात्रा से अधिक मात्रा में पाए गए हैं। इलाहाबाद से लिए गए टमाटर के नमूने में डी.डी.टी.की मात्रा न्यूनतम् से 108 गुनी अधिक पाई गई है,यहीं से लिए गए भटे के नमूने में प्रतिबंधित कीटनाशक हेप्टाक्लोर की मात्रा न्यूनतम स्वीकृत मात्रा से 10 गुनी अधिक पाई गई है, उल्लेखनीय है कि हेप्टाक्लोर लीवर और तंत्रिकातंत्र को नष्ट करता है। गोरखपुर से लिए सेब के नमूने में क्लोरडेन नामक कीटनाशक पाया गया जो कि लीवर, फेफड़ा, किडनी, आँख और केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुँचाता है। अहमदाबाद से एकत्र दूध के प्रसिद्ध ब्रांड अमूल में क्लोरपायरीफास नामक कीटनाशक के अंश पाए गए है यह कीटनाशक कैंसरजन्य और संवेदीतंत्र को नुकसान पहुँचाता हैं।

मुम्बई से लिए गए पोल्ट्री उत्पाद के नमूने में घातक इण्डोसल्फान के अंश न्यूनतम स्वीकृत मात्रा से 23 गुनी अधिक मात्रा में मिले हैं। वही अमृतसर लिए गए फूल गोभी के नमूने में क्लोरपायरीफास की उपस्थिति सिद्ध हुई है। असम के चाय बागान से लिए गए चाय के नमूने में जहरीले फेनप्रोपथ्रिन के अंश पाए गए जबकि यह चाय के लिए प्रतिबंधित कीटनाधक है। गेहू और चावल के नमूनों में ऐल्ड्रिन और क्लोरफेनविनफास नामक कीटनाशकों के अंश पाए गए हैं ये दोनों कैंसर कारक है। इस तरह स्पष्ट है कि कीटनाशकों के जहरीले अणु हमारे वातावरण के कण-कण में व्याप्त हो गए हैं। अन्न,जल,फल,दूध और भूमिगत जल सबमें कीटनाशकों के जहरीले अणु मिल चुके हैं और वो धीरे-धीरे हमारी मानवता को मौत की ओर ले जा रहें हैं। ये कीटनाशक हमारे अस्तित्व को खतरा बन गए हैं। कण-कण में इन कीटनाशकों की व्याप्ति का कारण है आधुनिक कृषि और जीवन शैली। कृषि और बागवानी में इनके अनियोजित और अंधाधुंध प्रयोग ने कैंसर, किडनी रोग, अवसाद और एलर्जी जैसे रोगों को बढ़ाया है। साथ ही ये कीटनाशक जैव विविधता को खतरा साबित हो रहे हैं। आधुनिक खेती की राह में हमने फसलों की कीटों से रक्षा के लिए डी.डी.टी,एल्ड्रिन,मेलाथियान एवं लिण्डेन जैसे खतरनाक कीटनाशकों का उपयोग किया इनसे फसलों के कीट तो मरे साथ ही पक्षी, तितलियाँ फसल और मिट्टी के रक्षक कई अन्य जीव भी नष्ट हो गए तथा इनके अंश अन्न, जल, पशु और हम मनुष्यों में आ गए।

हम देखें कि कीटनाशक इस तरह हमारी खाद्य श्रृंखला में पैठ बनाते हैं -सामान्यत: कीटनाशक जैसे कि डी.डी.टी. पानी में कम घुलनशील है जबकि वसा और कार्बनिक तेलों में आसानी से विलेय है। प्राय: ये देखा जाता है कि जब इन्हें फसलों पर छिड़का जाता है तो इनके आसपास के जलस्रोतों में रहने वाले जलीय जीवों की मौत हो जाती हैं तथा जीवित बचे प्राणियों और वनस्पति में भी इनके अंश संचित हो जाते हैं जब ये जीव एवं वनस्पति किसी अन्य प्राणी द्वारा खाए जाते हैं तो ये उसके शरीर की वसा में संचित हो जाते हैं। खाद्य श्रृखंला के प्रत्येक पद में डी.डी.टी. की सांद्रता और विषैलापन बढ़ता जाता हैं। तरकारियों और फलों पर जब इनका छिड़काव या लेपन किया जाता है तो ये रसायन इनकी पतली सतह पर चिपक जाते हैं और परत में उपस्थित छोटे-छोटे छिद्रों के जरिए अंदर पहुँच जाते है और फिर पशुओं और मनुष्यों में। भूसे और पशु आहार के जरिए दूध में पहुँचते हैं। इन रसायनों के अणु लम्बे समय तक विघटित नहीं होते है एक बार उपयोग में आने के बाद लम्बे समय तक मिट्टी और वातावरण में मौजूद रहते हैं जैसे डी.डी.टी.पांच वर्ष तक, लिण्डेन सात वर्ष तक और आर्सेनिक के अणु अनिश्चित समय तक प्रकृति में मौजूद रहते हैं। इस तरह कीटनाशक हमारी प्रकृति को नष्ट करने के लिए हर समय क्रियाशील रहते हैं।

कीटनाशकों का विनाशक प्रभाव हमारे किसानों की इनके उपयोग की प्रविधि प्रति अज्ञानता की वजह से भी बढ़ रहा हैं, देश के अनेक हिस्सों में इस संदर्भ में किए गए अध्ययन एक बात और स्पष्ट हुई है कि हमारे किसान कीटनाशकों के उचित उपयोग के मामले में अधिकतर किसान अनिभिज्ञ हैं और वो इनका मनमाना उपयोग कर रहें हैं जैसे मोनोक्रोटोफास नामक कीटनाशक केवल कपास में उपयोग के लिए अनुशंसित है जबकि इसका अधिकतर उपयोग बागवानी फसलों के लिए किया जा रहा हैं। देश में हर साल सैकड़ों किसानों की मौत इन्हें फसलों में छिड़काव के दौरान ही हो जाती है। कीटनाशक विक्रेताओं और कृषि विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि वो किसानों को कीटनाशकों के उचित उपयोग के विषय में शिक्षित करें परन्तु प्रशासनिक लापरवाही के चलते न तो कीटनाशक विक्रेता यह कार्य कर रहे हैं और न ही किसान कल्याण विभाग के कर्ताधर्ता। हमारी जीवनशैली में मच्छरमार,काकरोच मार कीटनाशकों का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है इनके स्प्रे और धुँआ का प्रभाव भी अंतत: हमें ही नुकसान पहुँचा रहा हैं। हमारे चारों कीटनाशकों के जहर का आवरण बन चुका है इससे प्रतीत होता है कि आज कीटनाशक बिल्कुल निर्वाध हमारी प्रकृति को मौत की नींद में ले जाने की तैयारी में लीन है। अगर हम मानवता के प्रति तनिक भी जिम्मकदार हैं तो इनसे बचने के उपायों पर मनन करें।

कीटनाशक---1

हिमालय और उत्तरप्रदेश के पहाड़ी इलाकों जहां अब तक इन रसायनों का उपयोग नहीं होता है, वहां इससे हो सकता है कि खेती के लाभ में वृद्धि कम होती हो किन्तु यह हर जमीन, पानी और हवा को प्रदूषित कर रहा है इसलिये इनका उपयोग रोकना होगा अत: स्वाभाविक है कि खेती के कीटनाशकों के सन्दर्भ में भी पारम्परिक उपायों से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता है।
पूरे विश्व में कृषि रोगों और खरपतवार को कीटनाशकों से खत्म करके अनाज, सब्जियाँ, फल, फूल और वनस्पतियों की सुरक्षा करने का नारा देकर कई प्रकार के कीटनाशक और रसायनों का उत्पादन किया जा रहा है; किन्तु इन कीटों, फफूंद और रोगों के जीवाणुओं की कम से कम पांच फीसदी संख्या ऐसी होती है जो खतरनाक रसायनों के प्रभावों से बच जाती है और इनसे सामना करने की प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर लेती है। ऐसे प्रतिरोधी कीट धीरे-धीरे अपनी इसी क्षमता वाली नई पीढ़ी को जन्म देने लगते हैं जिससे उन पर कीटनाशकों का प्रभाव नहीं पड़ता है और फिर इन्हें खत्म करने के लिये ज्यादा शक्तिशाली, ज्यादा जहरीले रसायनों का निर्माण करना पड़ता है। कीटनाशक रसायन बनाने वाली कम्पनियों के लिये यह एक बाजार है। इस स्थिति का दूसरा पहलू भी है। जब किसान अपने खेत में उगने वाले टमाटर, आलू, सेब, संतरे, चीकू, गेहूँ, धान और अंगूर जैसे खाद्य पदार्थों पर इन जहरीले रसायनों का छिड़काव करता है तो इसके घातक तत्व फल एवं सब्जियों एवं उनके बीजों में प्रवेश कर जाते हैं। फिर इन रसायनों की यात्रा भूमि की मिट्टी, नदी के पानी, वातावरण की हवा में भी जारी रहती है। यह भी कहा जा सकता है कि मानव विनाशी खतरनाक रसायन सर्वव्यापी हो जाते हैं। इस प्रक्रिया में जो भोजन हम करते हैं। जो फल हम खाते हैं, पानी पीते हैं, श्वांस लेते हैं, इन सभी के जरिए वास्तव में हम अनजाने में ही जहर का सेवन भी करते हैं।

यह जहर, पसीने, श्वांस, मल या मूत्र के जरिए हमारे शरीर से बाहर नहीं निकलता है अपितु शरीर की कोशिकाओं में फैलकर लाइलाज रोगों और भांति-भांति के कैंसर को जन्म देता है। यह हर कोई जानता है कि यदि व्यक्ति आधा लीटर खरपतवार नाशक पी लेता है तो परिणाम केवल एक ही हो सकता है, दर्दनाक और दुखदायी मौत। ठीक यही स्थिति हर व्यक्ति के साथ संभव है, परन्तु कुछ समय बाद, क्योंकि हर व्यक्ति एक ही खुराक में इस जहर का सेवन नहीं कर रहा है अपितु हर सेब, हर टमाटर और हर रोटी और सब्जी के साथ जहर की थोड़ी-थोड़ी मात्रा उसके शरीर में प्रवेश कर रही है। आरम्भ में हम सामना करते हैं सिरदर्द, त्वचा समस्या, अल्सर और फिर कैन्सर का। कई पश्चिमी देशों और भारत के कई राज्यों में इन कीटनाशकों ने लाखों लोगों को स्थाई रूप से बीमार बनाया है जिनमें से ज्यादातर मितली (नॉसी), डायरिया, दमा, साईनस, एलर्जी, प्रतिरोधक क्षमता में कमी और मोतियाबिंद की समस्या का सामना कर रहे हैं। इसी का प्रभाव है कि कई मातायें अपने बच्चों को स्तनपान के जरिए कीटनाशक रसायनों के जहरीले तत्वों का सेवन करवा रही हैं जिससे बच्चों में शारीरिक विकलांगता के स्थाई लक्षण नजर आ रहे हैं। इस प्रदूषण से महिलाओं में स्तन कैंसर की वृद्धि हो रही है, उनके गर्भाशय तथा मासिक धर्म की नियमितता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, उनकी रासायनिक अंत: स्रावी ग्रंथियां भी शिकार हो रही हैं। जबकि पुरुषों की प्रजनन क्षमता में निरंतर कमी आ रही है। पर्यावरण शोध से प्राप्त निष्कर्षों से पता चलता है कि शरीर में ज्यादा भाग में जहरीले रसायन पहुँच जाने के फलस्वरूप विगत तीन वर्षों में भारत में गिद्धों की संख्या में 90 फीसदी की कमी आ गई है।

इस तरह के उत्पादन करने वाले ज्यादातर बड़े व्यावसायिक संस्थान संयुक्त राज्य अमेरिका से संबंध रखते हैं- जैसे डयूपां, अपजोन, फाइजर और ल्यूब्रीजोल। केवल डयूपां और उसकी सहायक संस्थायें 1.75 करोड़ पाउंड प्रदूषक रोज छोड़ते हैं, 1986 में इसने 34 करोड़ पाउंड जहरीले रसायन अमरीका की वायु, मिट्टी और पानी में डाले। यह कम्पनी क्लोरो फ्लोरो कार्बन (सी.एफ.सी.) का उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है। यह रसायन वातावरण की ओजोन परत में क्षय का सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से कम से कम 4 लाख व्यक्ति त्वचा कैंसर से प्रभावित होंगे और मोतिया बिंद के मामले डेढ़ करोड़ बढ़ जायेंगे। इससे फसलों को भी गंभीर नुकसान होता है। बड़े आश्चर्य की बात है कि घातक जहर को छोटे-छोटे अक्षरों में पैक पर चेतावनी लिखकर बेचा जा रहा है यह जानते हुये भी कि रासायनिक कीटनाशक मानव जीवन और प्रकृति को विनाश की ओर ले जा रहे हैं। जिन पदार्थों का उपयोग हम कीटों के विनाश के लिए कर रहे हैं, वह मानव के जीवन के लिये भी खतरा हो सकते है और तो और उन रसायनों के उपयोग की विधि में यह भी लिखा जाता है कि इस रसायन का छिड़काव करते समय नाक एवं मुंह को कपड़े से, आंखों को मास्क से और हाथों को दस्तानों से ढक लें, यदि रसायन त्वचा से स्पर्श कर जाये तो तुरन्त दो-तीन बार साबुन से उसे धोयें और शीघ्र ही डाक्टर से इलाज करवायें.......... क्यों? ......... क्योंकि यह एक जानलेवा जहर है। जो कीट के लिये इतना घातक हो सकता है। उसका पेड़-पौधों, नदियों, फलों, फूलों और हवा पर क्या प्रभाव पड़ता होगा। वास्तव में यह दुखदायी तथ्य है कि धनोपार्जन में व्यस्त यह कीटनाशक रसायन उत्पादन करने वाले संस्थान हमें सीधे जहर के सम्पर्क में न आने की चेतावनी दे रहे हैं और यही जहर सब्जियों, अनाज, फलों और पानी के जरिए हमारे शरीर में पहुंचाया जा रहा है।

भोपाल में यूनियन कार्बाइड के जरिए घटी गैस त्रासदी की घटना हमारे वैचारिक तंत्र को झकझोर देती है। यूनियन कार्बाइड एक कीटनाशक रसायन बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जिससे 1984 में मिथाइल आइसोसाइनेट नामक गैस का रिसाव हुआ था और अब तक इससे प्रभावित 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है क्योंकि उक्त गैस में फास्जीन, क्लोरोफार्म, हाइड्रोक्लोरिक एसिड जैसे तत्वों का मिश्रण था। यह आज भी भोपालवासियों के शरीर में धीमे जहर के रूप में मौजूद है। फास्जीन एक ऐसा तत्व है जो तरल और गैस के स्वरूप में पाया जाता है जिसका उपयोग रासायनिक हथियारों के निर्माण में होता रहा है और विश्व युद्ध के दौरान हिटलर ने इसको माध्यम बनाकर लाखों सैनिकों को मौत के घाट उतारा था। फास्जीन वायु से साढ़े तीन गुना ज्यादा भारी होती है जिससे श्वांस तंत्र बुरी तरह प्रभावित होता है। पूर्व में युद्ध के दौरान हुये इसके प्रयोग से तीन लक्षणों का विश्लेषण किया जा चुका है, पहला- आंखों में जलन, गले में जलन और त्वचा पर सरसराहट, दूसरा- श्वांस में ज्यादा तकलीफ, दम घुटना और तीसरा- मृत्यु। फास्जीन की थोड़ी सी मात्रा भी मृत्यु का कारण हो सकती है और भोपाल में गैस पीड़ितों में इन तीनों लक्षणों को साफ देखा गया है। इससे व्यक्ति फुफ्फस वात विकार से प्रभावित हो जाता है और धीरे-धीरे मृत्यु की ओर बढ़ता है।

खेती में प्रयोग होते कीटनाशकखेती में प्रयोग होते कीटनाशकअब प्रश्न यह है कि ऐसी खतरनाक और भयंकर परिणाम होने के बावजूद जहरीले रसायनों का उपयोग खेती में प्रयोग होने वाले कीटनाशक रसायन बनाने में क्यों किया जाता है ........ क्योंकि ज्यादातर कीट अब हल्के जहर से प्रभावित ही नहीं होते हैं और इनका सामना करने के लिये उन्होंने प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है। अत: फास्जीन जैसी गैस का उपयोग भी पेस्ट कन्ट्रोल रसायनों में होने लगा है। डीडीटी को पूरे विश्व में प्रतिबंधित किया जा चुका है किन्तु मलेरिया नियंत्रण के नाम पर आज भी भारत में इसका उपयोग हो रहा है और बीएचसी की खपत भी निरन्तर बढ़ती जा रही है। पचास के दशक में डीडीटी, बीएचसी और मैथालियोन का वार्षिक उपयोग दो हजार टन था जो आज बढ़कर एक लाख टन तक पहुंच चुका है। एल्यूमिनियम फास्फाइड, जो अनाज संग्रह के लिये सर्वाधिक प्रभावशाली पदार्थ माना जाता है, हमारे भोजन में जाने के बाद जहरीला असर करता है। आल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा कराये गये एक सर्वेक्षण से एल्यूमीनियम फास्फाइड के ही जहरीले असर के 114 उदाहरण रोहतक (हरियाणा) में, 55 उत्तरप्रदेश में और 30 हिमाचल प्रदेश में मिले थे। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव वाले गेहूं के आटे की पूरियां खाने से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में करीब डेढ़ सौ व्यक्ति मौत के शिकार हो गये थे जबकि कालीडोल नामक कीटनाशक के छिड़काव वाली चीनी और गेहूं के आटे के उपयोग से केरल में 106 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

भारत में बड़े गर्व के साथ ऐसे रसायनों का उपयोग हो रहा है जो पूरी दूनिया में प्रतिबंधित हैं जैसे डीडीटी, बीएचसी, एल्ड्रान, क्लोसडेन, एड्रीन, मिथाइल पैराथियोन, टोक्साफेन, हेप्टाक्लोर तथा लिण्डेन। इसका परिणाम यह है कि एक औसत भारतीय अपने दैनिक आहार में स्वादिष्ट भोजन के साथ 0.27 मिलीग्राम डीडीटी भी अपने पेट में डालता है जिसके फलस्वरूप औसत भारतीय के शरीर के ऊतकों में एकत्रित हुये डीडीटी का स्तर 12.8 से 31 पीपीएम यानी विश्व में सबसे ऊंचा हैं। इसी तरह गेहूं में कीटनाशक का स्तर 1.6 से 17.4 पीपीएम, चावल में 0.8 से 16.4 पीपीएम, दालों में 2.9 से 16.9 पीपीएम, मूंगफली में 3.0 से 19.1 पीपीएम, साग-सब्जी में 5.00 और आलू में 68.5 पीपीएम तक डीडीटी पाया गया है। महाराष्ट्र में डेयरी द्वारा बोतलों में बिकने वाले दूध के 90 प्रतिशत नमूनों में 4.8 से 6.3 पीपीएम तक डिल्ड्रीन भी पाया गया है। खेती में रासायनिक जहर के उपयोग के कारण नदियों का पानी भी जहरीला हो गया है। कर्नाटक के हसन जिले के तालाबों के पीने के पानी में तो 0.02 से लेकर 0.20 पीपीएम तक कीटनाशक पाये गये हैं जबकि कावेरी नदी के पानी में 1000 पीपीबी (पाट्रस पर बिलियन) बीएचसी और 1300 पीपीबी पेरीथियोन पाया गया है। अब रासायनिक कीटनाशकों के प्रभावों पर हमें तर्कों के नहीं अपितु अनुभवों के आधार पर चर्चा करनी चाहिये। हिमालय और उत्तरप्रदेश के पहाड़ी इलाकों जहां अब तक इन रसायनों का उपयोग नहीं होता है, वहां इससे हो सकता है कि खेती के लाभ में वृद्धि कम होती हो किन्तु यह हर जमीन, पानी और हवा को प्रदूषित कर रहा है इसलिये इनका उपयोग रोकना होगा अत: स्वाभाविक है कि खेती के कीटनाशकों के सन्दर्भ में भी पारम्परिक उपायों से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता है।

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

Dainik Bhaskar Pesticides 20 June2017

कृषियोग्य भूमि के आधार पर पंजाब के बाद हरियाणा देश में सर्वाधिक कीटनाशक इस्तेमाल करने वाला राज्य बन चुका है। उत्पादन की होड़ और जागरूकता की कमी से 36 लाख हेक्टेयर भूमि पर हर वर्ष कीटनाशक का इस्तेमाल 42 हजार क्विंटल तक पहुंचा गया है। पेस्टिसाइड के अंधाधुंध इस्तेमाल से हम भले ही अनाज का उत्पादन बढ़ाकर केंद्रीय पूल के योगदान में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं लेकिन बीमारियों की फसल भी साथ में बो रहे हैं। तंबाकू के बाद प्रदेश में कैंसर का सबसे बड़ा कारण पेस्टिसाइड बन गया है। इंडियन काउंसिलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी इस पर मुहर लगाई है। 

हरियाणा में हर साल औसतन 29261 नए कैंसर के पेसेंट सामने रहे हैं और पिछले तीन साल में ही 14797 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही हार्ट, बीपी, दमा और स्किन एलर्जी के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। कीटनाशक की भारी खपत का मोटा लाभ सैकड़ों कंपनियां उठा रही हैं। इनमें कई कंपनियां घटिया किस्म का पेस्टिसाइड बेच रही हैं। सरकार की ओर से ही लिए गए नमूनों में करीब 1478 फेल हो गए हैं। ये पेस्टिसाइड सबस्टैंडर्ड और घटिया क्वालिटी के मिले। प्रदेश में ऐसी कंपनियों की भरमार है जिनके पास लैब, रिसर्च के संसाधन तक नहीं हैं। यह सिर्फ दूसरी कंपनियों के फॉर्मूले पर कीटनाशक बना रही हैं। हरियाणा में पेस्टसाइड का कारोबार करीब 1100 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। 

एक्सपर्ट : अशोक यादव, रिटायर्ड आईएएस हरियाणा कृषि िवभाग में डीजी रहते हुए कीटनाशकों के प्रभाव पर कई स्टडी कराई।) 

(विशेषज्ञों के अनुसार यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में गुटखा, तंबाकू से ज्यादा कैंसर हो रहा है। हरियाणा में डाइट हेल्दी है, इसलिए यहां कैंसर रोगियों का बढ़ना चिंताजनक है ) 

फेफड़े, किडनी, लिवर गले जैसे हिस्से पर ज्यादा असर करता है पेस्टिसाइड। 

खाद्य पदार्थों में मिला कीटनाशक भोजन के जरिए जबकि हवा में घुला पेस्टिसाइड सांस के माध्यम से। 

फसलों, सब्जियों फलों में प्रयोग किया जा रहा अंधाधुंध कीटनाशक रिसाइकिल होकर हमारे शरीर में प्रवेश करता है। 

प्रदेश कैंसर रोगी आबादी 

हरियाणा 877842.53 करोड़

आंध्रप्रदेश 1533748.46 करोड़

उत्तरप्रदेश 64256219.95 करोड़

बिहार34086010.38 करोड़

महाराष्ट्र35032211.23 करोड़

प्रदेश कीटनाशक कृषि योग्य भूमि 

हरियाणा 4200एमटीटन 36.45लाखहेक्टेयर 

आंध्रप्रदेश 5220एमटी टन 88.79 लाख हेक्टेयर 

उत्तरप्रदेश 9096एमटी टन 1.89 करोड़ हेक्टेयर 

महाराष्ट्र10894एमटी टन 2.11 करोड़ हेक्टेयर 

तेलंगाना4390एमटी टन 69.29 लाख हेक्टेयर 

( इन प्रदेशों में कृषि योग्य जमीन करीब ढाई गुना ज्यादा है, जबकि पेस्टीसाइड का प्रयोग सिर्फ 25 % अधिक) 

प्रदेश में तीन सालों में कैंसर के कुल 87784 नए केस सामने आए... 

15000 कीमौतें तीन साल में... 

बाेने से पहले से लेकर कटाई तक फसलों में औसतन 4 से 5 बार डाला जाता है कीटनाशक। हरियाणा में मानकों पर खरे उतरने वाले कीटनाशकों की भरमार, लगभग पौने दो सौ नमूने हर साल हो रहे हैं फेल। 

2016 

2015 

2014 

30611 

29240 

27933 

इनसेक्टिसाइड एक्ट-1968 के तहत कीटनाशक कंपनियां का रजिस्ट्रेशन होता है। सेक्शन-9 (3) के तहत उन कंपनियों को लाइसेंस दिया जाता है, जिन्होंने खुद की रिसर्च के बाद कम से कम तीन जगह या एग्रीकल्चर यूनविर्सिटी में छह माह तक प्रैक्टिकल प्रोसेस किया है। यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट लिया हो। देश में ऐसी कंपनियां 585 हैं। सेक्शन- 9(4) के तहत वे कंपनियां होती हैं, जो दवा बनाने का शपथ पत्र देती हैं, लेकिन लैब होती है, रिसर्च की व्यवस्था। ऐसी कंपनियों का डाटा कभी उजागर नहीं किया गया। अक्टूबर, 2008 में राज्यसभा में पेश पेस्टीसाइड मैनेजमेंट बिल लटका हुआ है। इसमें लाइसेंस, डिस्ट्रीब्यूशन, जांच प्रक्रिया फॉर्मूले की समीक्षा लाइसेंस रद्द करने के प्रावधान हैं। जबकि अभी इनसेक्टिसाइड एक्ट में सबस्टैंडर्ड कीटनाशक बेचने वालों पर 2 से 5 हजार रु. तक जुर्माना या 2 साल कैद का प्रावधान है। 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च (एनआईसीपीआर) के अनुसार प्रदेश में खाद्य पदार्थों के माध्यम से शरीर में रोजाना 0.5 मिली ग्राम कीटनाशक जा रहा है। राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली की यूनिट चीफ डॉ. स्वरूपा मित्रा के अनुसार तंबाकू के बाद हरियाणा में कीटनाशक कैंसर का दूसरा बड़ा कारण बन रहा है। लगभग 30% केस इसी वजह से हो रहे हैं। डायबिटीज हृदय रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण भी यही केमिकल हैं। इसी तरह रोहतक पीजीआई कैंसर यूनिट एचओडी डॉ. अशोक चौहान बताते हैं कि कीटनाशक शरीर के जिस हिस्से से गुजरता है, उसको नुकसान पहुंचाता है। खासकर फेफड़े, किडनी, लिवर और गला आदि। धीरे-धीरे मात्रा ज्यादा बढ़ने पर यह ब्लड में भी घुल जाता है और ब्लड कैंसर का खतरा बन जाता है। कीटनाशक नर्व सिस्टम पर भी बुरा असर डालता है। 

विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों काे जागरूक करना होगा कि कब, कैसे, कहां और कितना पेस्टिसाइड डाला जाना चाहिए। जैसे गन्ने की बिजाई से पहले ही खेत में पेस्टिसाइड छिड़काव कर दिया जाता है, इसकी जरूरत ही नहीं है। किसान जब दवा का छिड़काव करता है तो केवल 30% दवा ही पौधे पर गिरती है। बाकी हवा में उड़ती है या फिर मिट्‌टी में। कंपनियां जागरूकता की कमी का फायदा उठा रही हैं। वह घटिया किस्म के नकली पेस्टिसाइड्स बेच रही हैं। ये कम असरकारक होते हैं, इसलिए बार-बार और ज्यादा-ज्यादा डालना पड़ता है। कुछ समय पहले ही गुड़गांव में ब्रांडेड कंपनी का नकली कीटनाशक तैयार करते हुए पकड़ा गया था। ऐसा ही मामला यूपी के कैराना में सामने आया, जहां फसल खराब हो जाने पर किसानों ने हरियाणा में नकली कीटनाशक बेचे जाने की बात कही थी। 

पोषक आहार के चक्कर में जहरीले सब्जियों व फलों का हो रहा इस्तेमाल,
जागरण संवाददाता,
लातेहार : जिले में जीवकोपार्जन का मुख्य साधन कृषि है, लेकिन इन दिनों जानकारी के अभाव में किसानों की ओर से फसलों को कीटों से बचाने के लिए अधिक कीटनाशकों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे मानव सेहत के लिए खतरा हो गया है। यह घबराने की नहीं बल्कि सेहत के प्रति सचेत होने की बात है। पोषक आहार के चक्कर में हम रोज खाने में ऐसी सब्जियां व फलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इसकी वजह से पशु-पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं। फलों, सब्जियों व अनाज को रोगों व कीटों से बचाने और भंडारित करते समय रसायनों का प्रयोग होता है। किसानों में यह प्रवृत्ति बहुत अधिक है। रसायनों का मानव शरीर पर घातक प्रभाव पड़ता है। पशुओं के चारे में भी ऐसा ही होता है। कृषि रसायनों में मैंकोजेब, थीरम, डाइमेथोएट, क्सूनोलफास, क्यूनोलफास व जीरम का प्रभाव 15 दिन व ऑक्सीडीमेटोल मिथाइल व फोरेट का असर 35 दिन तक रहता है। इसी तरह मिथाइल पैराथियोन व मोनोप्रोटोफॉश का 21 दिनए इंडोसल्फन का 10 दिनए क्लोरोपाइरीफास, डाइक्लोरोवास व मेथालियोन का असर 5 दिन तक रहता है। इस अवधि में इनका सेवन घातक साबित हो सकता है। गौरतलब है कि जिले के किसानों की ओर से जानकारी के अभाव में भारी पैमाने पर फसलों में कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है, जानकारी होने के बावजूद कृषि विभाग मामले की सुध लेने की बात तो दूर किसानों को जागरूक करने की दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
कोट:
रसायन से प्रभावित फल व सब्जियों से लीवर व किडनी खराब हो सकती है। आंत में इन्फेक्शन व अल्सर हो सकता है और भी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

डॉ.श्रवण कुमार, फिजिशियन।

बुधवार, 11 जुलाई 2018

Pesticides -- health problems of our time

(NaturalHealth365) The scientific evidence is unmistakable: exposure to pesticides is associated with elevated rates of some of the most significant – and potentially deadly – diseases of our lifetime. Yet, there continues to be a huge disconnect between the very high – and in some cases, epidemic rise of these diseases and the need for tighter controls (or elimination) of the world’s most toxic pesticides.
In understanding why that disconnect occurs, it’s hard to overlook the power of the biotech industry and its powerful, well-funded influence over government regulators. But the problem exists beyond the farm gate. Studies show that 28 out of the 40 most commonly used pesticides in schools have been linked to cancer, while 79 have been linked to other serious or life-threatening diseases or disorders. Of the 30 chemicals most likely to be used in lawn care, 19 are known to cause cancer while 49 are linked to nervous system, reproductive and fetal disorders.

Pesticides linked to many of the most serious health problems of our time

The Pesticide-Induced Disease (PID) database, created by the advocacy group Beyond Pesticides, is a compilation of studies from around the globe linking the use of pesticides to disease and other medical conditions. The result is a shockingly large volume of scientific data reflecting the serious dangers of chemical exposure, with children at even greater risk than adults.
Here are just nine of the long list of diseases and conditions with significant scientific evidence to link their cause to pesticides:
1. Cancer
Pesticides have been identified as a cause of many types of cancer, from bladder, brain and bone cancers to leukemia and liver cancers to prostate and pancreatic cancers. The PID database includes research on nearly 30 different types of cancer and their link to pesticide exposure, but perhaps the most well-documented are cancers originating in the lymph system, including Hodgkin’s lymphoma and non-Hodgkin’s lymphoma.
There are nearly 60 studies included in the PID database for lymph system cancers alone. These cancers are the 3rd most common cancers in children and the 7th most often diagnosed cancers in adults today. There has been a steady increase of these cancers, with rates doubling since the early 1970s. One study cited in the PID database analyzed data from U.S. children ages 0 to 14, diagnosed with cancer between 1995 and 2001. Children living in agricultural counties were found to have an elevated risk of malignant bone tumors, osteosarcoma, Hodgkin’s lymphoma, and the rare Ewing’s sarcoma.
2. Alzheimer’s disease
Known as the most common form of dementia, Alzheimer’s disease is a progressive, fatal disease of the brain affecting as many as 5.3 million Americans, according to the Alzheimer’s Association. There has been a steep increase in the number of Alzheimer’s disease diagnoses in recent decades that is roughly in line with the country’s increase in pesticide use a few decades earlier that would have exposed today’s patients to these toxins.
Numerous studies have found increased dysfunction of cognitive, psychomotor and behavioral skills – as well as greater incidence of Alzheimer’s disease and dementia – in those exposed to pesticides. Insecticides seem to be particularly dangerous in terms of neurotoxicity.
3. Diabetes
Research is beginning to reveal a link between pesticides and type 2 diabetes. Widespread exposure to organophosphate pesticides in particular appear to induce obesity, leading to a diabetic reaction in mice. The pesticide was found to increase food ingestion, glucose and total cholesterol concentrations. This led to a significant increase in diabetic profiles.
Over half of the people with diabetes worldwide live in Asia, regions known for pollution problems. Growing scientific evidence continues to link environmental pollutants, including pesticides, with increase prevalence of diabetes. In another study, pesticide applicators and their spouses were shown to be at greater risk of diabetes following exposure to at least five types of commonly used pesticides.
4. Parkinson’s disease
Parkinson’s disease is the second most common neurodegenerative disease, and occurs when nerve cells of the brain are damaged so that they no longer produce dopamine, which helps control muscle movement. At least one million Americans suffer from Parkinson’s disease, with about 50,000 new diagnoses made each year.
It is known that genetics plays a role in fewer than one percent of cases. Growing epidemiological and toxicological evidence point to pesticide exposure, as well as gene-pesticide interactions as a leading cause. In one study published in the International Journal of Epidemiology, subjects were found to increase their odds of Parkinson’s disease by 47 percent through frequent use of household pesticides. Those who frequently used pesticides containing organophosphates (OPs) were found to increase their likelihood of Parkinson’s by 71 percent.
5. Endocrine disruption
Endocrine disruption is a condition where chemicals from pesticides, household cleaners, plastics, disinfectants and other chemical-based substances, enter the body where they disrupt healthy hormone balance and cause disease, as well as development and reproductive problems. The endocrine system consists not only of hormones, but the glands that produces them, including thyroid, gonads, adrenal and pituitary. The endocrine system is crucial to human development, growth, reproduction, and behavior.
Scientific evidence suggests these chemicals wreak their havoc by imitating the action of naturally produced hormones, causing chemical reactions in the body. Further, research has revealed that these chemicals are able to block hormone receptors in cells, stopping normal hormonal action, and also alter the concentration of natural hormones by interfering with hormonal synthesis, metabolism, excretion and transport.
6. Birth defects
Birth defects are the leading cause of death for babies in their first year. In one study, Mexican-American women were found at increased risk of giving birth to infants with neural tube defects. In another study published in the Occupational and Environmental Medicine journal, analysis showed women exposed to endocrine disrupting chemicals n the job had a two-fold greater risk of hypospadias and five-fold greater risk of multiple defects.
The connection between pesticides and birth defects also came into the public eye in 2005. Three babies born to mothers who worked at Ag-Mart Produce, a company producing chemically treated produce and other agricultural products, were born with severe birth defects.
7. Asthma
As pesticide use has increased, so has the rate of asthma, skyrocketing to epidemic levels in the U.S. since the mid-1980s. About 16 million people suffer from asthma in the U.S. alone. This serious chronic disorder can be life-threatening. As part of the Agricultural Health Study involving 25,814 farm women, a total of seven insecticides, 2 herbicides and 1 fungicide were found to be significantly associated with atopic asthma, while the pesticide permethrin was associated with nonatopic asthma.
Researchers have found that pesticide exposure can cause a poisoning effect linked to asthma.  Sadly, governmental policy continues to allow use of pesticides known to cause asthma and a disproportionate number of children from low-income populations are known to suffer from asthma – contributing greatly to school absenteeism and the cycle of poverty.
8. Learning and developmental disorders
One in six U.S. children are known to have one or more development disabilities, including learning disorders, serious behavioral disorders and emotional disorders. Scientists believe the sharp increase in physical and mental disorders in children is due to the increased amount of toxic chemicals in the environment contributing to developmental and neurological damage.
Children’s organs are still developing, opening the door for pesticides to cause the greatest amount of damage. A child’s brain is much more susceptible to the effects of toxic pesticides than an adult brain. This heightened vulnerability, during which the brain is undergoing a series of highly complex processes, begins during fetal development and continues into adolescence. Research has shown that even at low exposure levels, pesticides can cause subclinical effects that can adversely effect intelligence or behavioral changes.
9. Reproductive and sexual dysfunction
Assessments focusing on environmental exposure, as well as wildlife, laboratory and epidemiologic studies show exposure to low-level environmental contaminants, such as pesticides and other chemicals, subtly undermines the ability to reproduce. Effects can occur in both male and female reproductive systems.
In one study involving rats, investigators found that even low-dose exposure to pesticides caused problems with reproductive development. In a Russian study of boys living in a known dioxin-contaminated region were found to exhibit later pubertal onset with higher dioxin concentrations.
References:
https://www.beyondpesticides.org/assets/media/documents/health/pid-database.pdf
https://www.nrdc.org/stories/24-d-most-dangerous-pesticide-youve-never-heard